Advertisement

Advertisement

गुलामान-ए-गौस राठ समाज सेवा समिति कार्यालय का उद्धाटन


हनुमानगढ़।  टाउन के वार्ड नम्बर 33 में गुलामान-ए-गौस राठ समाज सेवा समिति (रजि.) के कार्यालय का उद्धाटन सोमवार को हुआ। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता अमित सहू, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व सरपंच लियाकत अली लम्बडदार, विशिष्ट अतिथि पूर्व चैयरमैन अमर सिंह राठौड़ थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा कार्यालय का फीता काटकर किया गया। उद्धाटन समारोह में अतिथियों का समिति के जिलाध्यक्ष मदद अली जोईया, महासचिव बागअली झेडू , जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद्दीन जोईया, उपाध्यक्ष अहमद बक्श झेडू, सह सचिव बसारे खां बलोचा, जिला प्रचारमंत्री सरदूल खां जोईया व समाज के अन्य पदाधिकारियों ने माला पहनाकर व शॉल उढाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अतिथियों ने समाज की एकजुटता पर बल दिया व साथ ही बच्चों को शिक्षित करने पर बल दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मददअली ने कहा जल्द ही समाज समिति द्वारा एक स्कूल खोलकर अशिक्षित बच्चों हिन्दी व बुनियादी शिक्षा दिलावाने का प्रयास किया जायेगा और इसी के साथ साथ पशुओं क लिये समय समय पर स्वास्थ्य कैम्प लगायेगे और बीमार,असहाय व लावारिस पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करना,गरीब कन्याओं की शादी करवाना,पोधारोपण करना, समय समय पर स्वास्थ्य सबन्धी कैम्प लगवाना राठ समाज सेवा समिति का मुख्य ध्येय रहेगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement