Advertisement

Advertisement

खाना-खज़ाना -माहेश्वरी महिला मण्डल दो दिवसीय कुकिंग सेमीनार का समापन


हनुमानगढ़। माहेश्वरी महिला मण्डल हनुमानगढ़ द्वारा दो दिवसीय कुकिंग सेमीनार का समापन सोमवार को टाउन स्थित महेश भवन में हुआ। समापन कार्यक्रम का शुभारम्भ महेश्वरी महिला मण्डल की जिलाध्यक्ष चन्दा चाण्डक व अध्यक्ष कान्ता सारड़ा ने भगवान महेश के समक्ष द्वीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर केसरीसिंह पुर श्रीगंगानगर से आई शैफ बन्नो करवा महेश्वरी द्वारा महिलाओं को इन्दौर व महाराष्ट्र के मुख्य व्यंजन पूर्ण पोली, पार्टी पंच, ऑटस केक, चॉकलेट चुरोज, वेज बाउल व अन्य अलग अलग जगहों के व्यंजनों को बनाना सिखाया। जिलाध्यक्ष चन्दा चाण्डक ने बताया कि इस कुकिंग सेमीनार का मुख्य उद्देश्य घर में बाजार जैसे स्वादिष्ट व्यंजन बनाना है। इस सेमीनार में हर वर्ग की महिलाओं ने खुब उत्साह से भारी संख्या में भाग लिया। इस मौके पर उषा तोतला, सचिव रेखा सोनी, रचना सोनी, लविशा मुदड़ा, सरला बिहाणी, संंजना, मनीषा सिगची, अनिता लखोटिया ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में अनिता लखोटिया ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement