जगत जोशी
रावतसर । कस्बे के थाना क्षेत्र में स्थापित धन्नासर केंची पुलिस को आज सफलता हाथ लगी । आज सुबह मुखबिर से मिली पुख्ता सुचना के आधार पर 05:30 बजे धनासर चोकी प्रभारी जयवीर सिंह एएसआई ने नाकाबंदी के दोरान शक के आधार पर कल्पना ट्रेवल्स की एक निजी बस को जांच करने के लिए रुकवाई ,बस में तलाशी के दोरान दो अलग-अलग व्यक्तियों के पास से 1 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की गयी । उदयराम पुत्र नारायण राम निवासी गाडरी के पास से 1 किलो 100 ग्राम तो गुरमीत सिंह पुत्र हंसा सिंह जट सिख निवासी रोड़ी सिरसा के पास से 200 ग्राम अफीम बरामद की गयी हैं । पुलिस ने आज सुबह कल्पना ट्रेवल्स की बस RJ 27 PB 3063 से दोनों आरोपियों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी हैं ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे