हनुमानगढ । साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत हनुमानगढ जिले में नवसाक्षरों की बेसिक साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा रविवार 19 मार्च को 310 परीक्षा केन्द्र में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमेश्वरलाल ने बताया कि बेसिक साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में जिले को आवंटित लक्ष्य के अनुसार 55200 नवसाक्षरों को परीक्षा दिलवाने के लिए सतत एवं सार्थक प्रयास किए जाएगे। जिले में परीक्षा के लिए 310 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा केन्द्र प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय*के विद्यालयों पर एवं आवश्यकता अनुसार उसी पंचायत से नजदीक ग्राम के विद्यालय में स्थापित किए है। नवसाक्षरों का पंजीयन प्रेरकों के माध्यम से किया गया है साथ ही परीक्षा दिवस पर भी नवसाक्षरों का पंजीयन किया जा सकेगा। संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को ब्लॉक स्तर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रुचि लेकर शत -प्रतिशत नवसाक्षर परीक्षा में शामिल करवाना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। साथ ही ग्राम पंचायतों के सस्ंथा प्रधान, शिक्षक, स्थानीय ए.एन.एम., ग्राम सचिव, भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, स्थानीय प्रेरक एंव स्वंय सेवकों को दायित्व आवंटित करने को कहा है ताकि नवसाक्षर अनिवार्य रुप से बेसिक मूल्यांकन परीक्षा में उपस्थित हों सके। उन्होने बताया कि जिन ग्राम पंचायतों में स्वंयसेवी संस्थाएं कार्यरत हैं उनके प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अधिक से अधिक सहयोग प्राप्त कर 19 मार्च को होने वाली बेसिक साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा में शत प्रतिशत नवसाक्षरों को शामिल करने के सतत प्रयास करने को कहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे