Advertisement

Advertisement

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने किया एक दिविसीय समाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन


हनुमानगढ़ । दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की और जंक्शन  स्थित दुर्गा मन्दिर  में एक दिविसीय समाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में परम् पूज्य गुरदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री मीनाक्षी भारती  ने संबोधित करते हुए खा कि नारी की वर्तमान स्थिति को उजागर करते हुए बताया की हमारा आधुनिक कहे जाने वाला समाज कभी भी नारी को पुरुष के सामान दर्जा नहीं दे पाया । हम माने या ना माने परन्तु हमारे समाज की मानसिकता पुरुषवादी ही हैं चाहे हम समाज के ऊँचे-ऊँचे माहौल पर नारी को चमकता देख ले लेकिन कहीं ना कहीं समाजिक मनोवैज्ञानिक की सुई पुरुष वर्ग की ऒर ही झुकी हुई हैं । भारत का ही नहीं यह पाश्चात्य जगत का भी सच हैं । नारी हर क्षेत्र में चाहे वह शैक्षणिक हो,राजनीतिक या प्रशासनिक । वह न्यूनतम स्तर पर ही दिखी हैं एक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में प्रति सौ पुरुष के पीछे 44 स्त्रियां साक्षर हैं ।

 लगभग 56.7 % माताए बहने अब भी निरक्षर हैं । भारतीय गृह मंत्रालय के अपराध सम्बन्धित रिकॉर्ड ब्यूरो बताते हैं की हर 47 वे मिनट एक महिला का शील हनन होता हैं । हर 36 वे मिनट उस पर अश्लील हमला होता हैं । हर 102 वे मिनट में वो दहेज़ की बलि चढा दी जाती हैं । यही नहीं लड़की के तो अर्धविकसित भ्रूण तक को समाज में पनपने का अधिकार नहीं दिया जाता हैं । देश भर में प्रति वर्ष लाखो बच्चियों का अंतिम संस्कार माँ के गर्भ में ही हो जाता हैं । अतः नारी को अपनी नियति के अँधेरे का समूल नाश करना है तो वः आत्म बल का आह्वानकर अपनी आत्मिक ज्योति को प्रकट करे और यह सब अध्यात्म के द्वारा ही हो सकता है कार्यक्रम में बच्चो द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी प्रस्तुत की गयी अंत में प्रसाद का वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement