Advertisement

Advertisement

सूरा संग्राम संघ के सदस्यो ने नशे के खिलाफ निकाली जागरूकता रैली


हनुमानगढ़।सूरा संग्राम संघ के सदस्यो द्वारा नजदीकी गावं किशनपुरा दिखनादा में शराबबन्दी की मांग की आवाज को मुखर करते हुए व अपनी आवाज को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए शुक्रवार को गावं में जागरूकता रैली निकली गयी।रैली का आगाज राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय से किया गया। रैली में शामिल छात्रों व संगठन सदस्यो ने शराब हटाओ युवा बचाओ,शराब हटाओ गावं बचाओ,शराब हटाओ महिलाओ का सम्मान बचाओ आदि नारो के माध्यम से  शराब के दुष्परिणामो के बारे आमजन को शराबबंदी के बारे में जागरूक किया। रैली गावँ के मुख्य मार्गो से होती हुई वापिस विद्यालय में आकर सम्पन हुई।सूरा संग्राम संघ के सदस्य प्रभु पचार ने बताया कि गावँ में शराबबंदी की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले तीन माह से संघर्षरत है परंतु प्रशासन व आबकारी विभाग इस मामले में कोई रूचि नही ले रहा। परंतु ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग है और विभिन गतिविधियों के माध्यम से इस सामाजिक बुराई के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। इस अवसर पर महेंद्र खाती,रोहताश शर्मा,कमल, विद्यालय  प्राचार्य जितेंद्र कुमार बठला,हरी बिस्सु,मुकेश जैन,लूणाराम गोदारा,कपिल सहित ग्रामीण व्सगठन सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement