Advertisement

Advertisement

बस और कन्टेनर की भीड़ंत दर्जन भर लोग हुए घायल,दो की हालत गंभीर


रिपोर्ट - लोकेश मेनारिया 
मेनार ।जिले के वल्लभनगर तहसील के भीण्डर थानान्तर्गत नारायणपुरा बस स्टेशन के पास बस और कंटेनर की टक्कर से दर्जनभर लोग घायल हो गए सूचना पर भीण्डर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से चिकित्सालय पहुंचाया जानकारी के अनुसार शनिवार शाम करीब साड़े सात बजे मेनार और मंगलवाड़ के बीच नेशनल हाइवे 76 पर भीण्डर  थाना क्षेत्र के नारायण पुरा बस स्टेशन के पास एक बस और कंटेनर की आपस में भिड़ंत हो गई जिससे सवार करीब एक दर्जन भर लोगो के घायल हो गए वहीं दो जनो की हालत गंभीर बनी हुई थी।भिड़ंत से कुछ समय के लिए सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया तथा कई ग्रामीण एकत्रित हो गए ग्रामीणों ने घायलों को बाहर निकाला इस बीच सूचना पाकर भीण्डर पुलिस मयजाप्ता मौके पर पहुंची और तुरंत एंबुलेंस की सहायता से घायलों को चिकित्सालय भिजवाया तथा कंटेनर और बस को साइड में करवा मार्ग सुचारु करवाया जानकारी के अनुसार दो जनों की हालत गंभीर बताई जा रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement