Advertisement

Advertisement

सड़क सुरक्षा-डेजर्ट रेडर्स क्लब के सदस्यों ने रावतसर मेगा हाईवे पर लगाए रिफ्लेक्टर


हनुमानगढ़ सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत डेजर्ट रेडर्स क्लब के सदस्यों ने रावतसर मेगा हाईवे पर ट्रक, ट्रेक्टर ट्राली, ऊंट गाड़ी एवं अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर वाहन चालकों से वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश की। क्लब के संचालक गुरपिन्द्र सिंह (केपी) ने बताया कि उच्च क्वालिटी के इन रिफ्लेक्टरों की विजीबलिटी लगभग एक किलोमीटर है, इन रिफ्लेक्टरों से रात के समय अन्धेरे के कारण होने वाले हादसों में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि हाल ही में हुए शेरगढ हादसे व गत सप्ताह हुए अन्य सड़क हादसों में लगभग 27 व्यक्तियों की अकाल मृत्यु हो गई। इन हादसों से प्रेरणा लेते हुए क्लब ने सड़क सुरक्षा कार्यक्रम करने का निर्णय लिया। गुरपिन्द्र सिंह (केपी) ने बताया कि भविष्य में भी लोगों को रोड़ सेफ्टी के प्रति जागरुक करते रहेंगे। इस अवसर पर जयदीप सिंह ढिल्लो, मान सिंह सग्गू, नारायण बालन, बन्टी, रघु चाहर, अनुराग भादू, सुखपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह  व गुरसिमरन जीत सिंह आदि क्लब सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement