बीस सूत्री कार्यक्रम आवंटित लक्ष्य निर्धारित समय में अर्जित करें-प्रकाश राजपुरोहित


हनुमानगढ ।  बीस सूत्री कार्यक्रम कि्रयान्वयन समिति की  जिला स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई।  जिला कलक्टर ने कम प्रगति अर्जित करने वाले विभागीय अधिकारियों को लक्ष्यानुरूप प्रगति आवश्यक रूप से अर्जित करने, मार्च माह में विभागीय स्तर पर दैनिक प्रगति सूचना नियमित अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण की विभिन्न योजनाओं एवं संस्थागत  प्रसवों में  वार्षिक लक्ष्य के  विरूद्व लगभग 85 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर ली गई है। माह के अंत तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिए जएगे। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 3165 आवासों की स्वीकृति जारी करने, लक्ष्य सितम्बर 2016 में प्राप्त होने के कारण इस वित्तीय वर्ष में निर्माण पूर्ण किया जाना संभव नहीं होगा। विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि पम्प सैट के अन्तर्गत वार्षिक लक्ष्य 907 के विरूद्व 452 की उपलब्धि अर्जित कर ली गई है। लक्ष्यानुरूप अपेक्षित आवेदन प्राप्त हो चुके है ,अब तक 452 कुओं के कनेक्शन जारी कर दिए गए  है। रावतसर, पीलीबंगा एवं टिब्बी तहसील में लगभग 60 डिमान्ड नोट जारी किए गए है।  पीएचईडी के  अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि लक्ष्य पूर्ति हेतु चयनित कार्य, ग्राम 1 बीआरडब्लयू (बैरासर) ब्लॉक टिब्बी में पाईपलाईन बदलने का कार्य शुरु कर दिया गया है, जो वित्तीय वर्ष के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा। कार्य को आनॅ-लाईन अपलोड करने में कठिनाई आ रही है।
 जिला कलक्टर ने एस. सी. निगम के परियोजना प्रबन्धक को बैकों से समन्वय स्थापित कर मार्च माह के तीसरे सप्ताह तक लक्ष्य अर्जित करने तथा कम प्रगति अर्जित करने वाले विभागीय अधिकारियों को मार्च माह में विभागीय स्तर पर दैनिक रुप से समीक्षा करने एवं कार्य प्रगति की सूचना 20 मार्च तक अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया।  बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लालचन्द पारीक, मुख्य आयोजना अधिकारी इन्दीबर दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिेन्द्र सिंह, विद्युत, पीएसईडी, गंगमूल डेयरी, अनुजा निगम, भूमि विकास बैंक, आईसीडीएस सहित अन्य विभागों के कार्मिकगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ