हनुमानगढ । जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों को 27 मार्च से 16 अप्रेल तक भाखडा एवं इन्दिरा गांधी नहर में पूर्णतया बन्दी के मध्यनजर पेयजल का भण्डारण करने, उपयोग मितव्यवता से करने तथा पेयजल का दुरुपयोग कतई नहीं होन देने को कहा है। ए.सी.गहलोत अधीक्षण अभियंता जन स्वा. अभि. विभाग वृत हनुमानगढ ने बताया कि जिला स्तर पर हनुमानगढ में नियन्त्रण कक्ष जिसकी दूरभाष संख्या 01552-220223 है स्थापित किया गया है। नागरिक पेयजल सम्बन्धी समस्या हेतु अपनी शिकायत नियन्त्रण कक्ष में दर्ज करवायें व वर्णित नियन्त्रण कक्ष में शिकायत दर्ज करवाने में अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो अमरचन्द गहलोत, अक्षीक्षण अभियंता वृत हनुमानगढ मो0नं0 9414502206, मेजर सिंह ढिल्लों, अधिशाषी अभियंता खण्ड हनुमानगढ मो0नं0 9414537898, रणजीत सिंह ख्यालिया, अधिशाषी अभियंता खण्ड नोहर मो0 नं0 9571434325 पर सम्पर्क कर सकते है ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे