पांच दिवसीय किसानों का प्रशिक्षण भ्रमण दल रवाना




जनप्रतिनिधि ने दिखाई हरी झंडी

दिलीप सेन की रिपोट

प्रतापगढ़। राजस्थान कृषि प्रतिस्पर्धात्मक परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेरियाखेड़ी, नारायण खेड़ा ,खोरिया,पानमोड़ी, के कृषकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम राजस्थान राज्य के भीतर रवाना हुआ जल ग्रहण विकास एवं भूक्षरशक विभाग प्रतापगढ़ के तत्वाधान में 50 किसानों का दल हनुमानचौराहा बारावरदा से प्रधान श्रीमती कारी बाई मीणा वह पंचायत समिति सदस्य जिला मंत्री संजय बैसला द्वारा किसान दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया किसानों का दल  चित्तौड़गढ़,मोगलीवास,राजसमंद, पीपला जी,तामोल सहित कई जगहों का भ्रमण कर 5 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे किसान दल रवाना करते समय  अभियंता बलवंत सिंह कनिष्ठ अभियंता अनिल गुर्जर परियोजना जिला सम्यक् भूपेश अग्निहोत्री विनोद रैदास आदि विशेषज्ञ उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ