काणा में सांय को आयोजित हुई 'सौपा' गैर,
दोनों कतारों के बीच गुजरने वाले पुरुषों को झेलनी पड़ी मार,
नवविवाहित को संतान प्राप्ति के बाद निभानी पड़ती हैं रस्म,
ग्राम में विवाहित महिलाएं ही कर सकती हैं पिटाई।
देसूरी(पाली)। पाली जिले के काणा ग्राम में कल रंगपंचमी के दिन आयोजित सौपा गैर में महिलाओं के हाथ से पिटाई सहन करने की परम्परा बरसों से चली आ रही हैं। आज आयोजित इस गैर में सैकड़ों महिलाओं ने नवजात संतानों के पिताओं की की जमकर पिटाई की।
शाम होते ही भगवान शिव के मंदिर से हूजूम के रूप में ग्रामीण ग्राम के चौहट्टेे पर पहूंचे। जहां पहले से दो कतारों में आमने सामने खडी सौ से अधिक महिलाएं नए पापा बने पुरूषों का इंतजार कर रही थी। शाम पांच बजे जैसे ही यह गैर शुरू हुई। पुरूष सहर्ष इन महिलाओं के बीच से गुजरने लगे। महिलाओं ने बीच में से गुजरते पुरूषों को आक की कच्ची ड़ालीयों से जमकर पिटाई की। इस गैर में पुरूष दूसरे छोर पर खड़े पुरूष से सूखे नारीयल लेकर लौटे। जिन पुरूषों को दो नवजात लड़के हुए हैं,उन्हें चार आधे नारीयल व जिनके लड़कीयां पैदा हुई है,उन्हें दो आधे सूखे नारीयल लेकर पुनः पिटाई सहन करते हुए महिलाओं के बीच से खुशी-खुशी लौटे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे