Advertisement

Advertisement

मंत्री सांसी का गांव झोथड़ा में भव्य अभिनन्दन


 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। होली पर्व के बाद होली मिलन कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील के गाॅव झोथड़ा में पहूॅचे घूमन्तू एव अर्द घूमन्तू मंत्री जगमालसिंह सांसी का जोरदार स्वागत कर झोथड़ा से बिरमी के बिच टुटी सड़क के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।  प्राप्त जानकारी अनुसार तहसील के गांव झोथड़ा में पहूॅचे मंत्री जगमालसिंह सांसी का भव्य अभिनन्दनकिया गया। वही ग्रामीणो ने सांसी का माल्यापर्ण कर व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया। ग्रामीणजन रोहिताश सहारण, हनुमान धीधवाल, रतनलाल, रामसिंह, रामकुमार, जयसिंह व गगांराम आदि ने जगमालसिंह सांसी को ज्ञापन देकर बताया कि गांव झोथडा से लेकर बिरमी तक पूर्व में बनी सड़क पूर्णत्या टुट चूकी है तथा इस मार्ग पर वाहनो का ज्यादा आवागमन होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही राजस्थान सरकार के मंत्री सांसी ने ग्रामीणो द्वारा अभिनन्दन किये गये  पर होली की राम-राम कर सभी का आभार जताया तथा ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि गाॅव के विकास के लिए वे किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने देंगे। वही सांसी ने ग्रामीण यूवाओ को एकजूट होकर कार्य करने के अपिल की। वही सांसी ने कहा कि जिस ग्राम का युवा जागरूक होगा उस गाॅव के विकास में कमी नही रहती। इस अवसर पर मंत्री के साथ कुन्दनमल बाबल भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement