Advertisement

Advertisement

रोहिला नर्सिंग होम में निशुल्क परामर्श शिविर 18 मार्च को


  सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बा राजगढ में कृषि उपज मण्डी के पास स्थित रोहिला नर्सिंग होम में 18 मार्च शनिवार को हडडी व जोड़ रोगो का निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। नर्सिंग होम के सचालक डाॅ विनोद रोहिला ने बताया कि 18 मार्च शनिवार को लगने वाले इस निःशुल्क परामर्श शिविर में प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक सीएमसी अस्पताल हिसार के हडडी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डाॅ सुमित गिल शिविर में अपनी सेवाए देंगे। वही डाॅ रोहिला ने बताया कि इस शिविर में गरीब व असहाय मरीजो की बिमारी व छोटे आपरेशन का कार्य रियायती दरो पर किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement