सुख तो है परन्तू सुख खोजने के रास्ते गलत है-गोपाल दीदी


रायसिहनगर । रामलीला मेदान में चल रही गौ कथा में साखी प्रतिमा गोपाल दीदी ने कहा कि सन्सार में सुख बहुत है पर सुख खोजने के रास्ते बहुत गलत है इसलिए धन में सोने में पुत्र में बड़े मकानो में सुख नहीं है सब सुख तो गौ माता की सेवा में है तीसरे दिन के मुख्य यजमान आयुष चिकित्सक डॉ देवेश शर्मा रहे उन्होने गौ माता की विधीवत पुजा करके बताया की पदार्थ से बड़े बड़े रोगो का इलाज सम्भव है इसलिए सभी गौ माता की सेवा करनी चाहिए । आज चल रहे इस कार्यक्रम में गोपाल दीदी ने सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ