खबर का हुआ असर-चंद घण्टो में उतरा अवैध फ्लैक्स


रायसिंहनगर  | राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की दीवार पर चेतावनी के बावजूद एम डी स्कूल संचालक द्वारा फलैक्स लगाया गया था । जिसकी जानकारी सवांददाता को  प्रिंसिपल द्वारा दी गयी तो स्थानीय सवांददाता  अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए खबर लगाई जिसके बाद निजी स्कुल हरकत में आया और चन्द घण्टो के बाद ही फ्लेक्स उतार लिया गया जिसके बाद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रिंसिपल अनिता गुम्बर ने संवाददाता को धन्यवाद दिया । जनहित मुद्दों को लगातार उठाने के बाद से लगातार पत्रिकाxyz को आमजन भरपूर सहयोग मिल रहा हैं । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ