Advertisement

Advertisement

हिंदी न्यूज़-आपसी तालमेल से सुलझे काफी मामले


हनुमानगढ़ । लिबा इण्डिया स्वंय लाईफ इण्डिया के सौजन्य से प्रदेश के प्रथम सामूदायिक अध्यस्थला केन्द्र अराईयावाली में संचालित केन्द्र में इस महिने में अभी तक काफी विवाद सुलझाये गये जिसमें कुछ का विवरण इस प्रकार है । कृपाल कौर पत्नि बन्ता राम बाजीगर निवासी किशनपुरा ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसका पति जैलाराम शराब पीकर उसके व बच्चों के साथ मारपीट करता है जिस वजह से कृपालकौर का अपने पति के साथ महिला थना हनुमानगढ़ में वाद चल रहा था । मध्यस्थ्लों द्वारा समझाने पर जैलाराम ने अपनी गलती स्वीकार कर ली तथा भविष्य में कभी शराब ना पीने का वादा किया तथा पत्नि स्वंय बच्चों के साथ प्रेमभाव से रहने का स्वंय बच्चों को उचित पढाई करवाने का संकल्प लिया । (2) अग्रेज सिंह सपुत्र पाल सिंह निवासी अराईयावाली ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके भाईयों के साथ कृषि भूमि के खाता विभाजन को लेकर विवाद चल रहा था,मध्यस्थता केन्द्र पर सभी भाईयों को बुलाकर सदस्यों द्वारा चिार पूर्वक समझाने पर सभी भाईयों ने अपनी भूषि भूमि का खता विभाजन कराने की सहमति के कागजात सम्बघित राजस्व पटवारी क ो सौप दिया । (3) गुरजन्ट सिंह सपुत्र हरनेक सिंह निवासी 24 के.एस.पी.अराईवाली ने प्रार्थना पत्र दीया की उसके भाइर्यों के साथ प्लाट का विवाद चल रहा था जिसमें कई बार भाइयों की आपस में मारपीट हो गई थी जिसका टाउन थाना में वाद विचाराधीन है, मध्यस्थता केंद्र पर सभी भाइयों को बुलाकर सदस्यों द्वारा समझाने पर आपसी सहमति से तीनों ने प्लाट का विवाद सुलझा लिया एवं अपनी अपनी जगह में मकान बनाना चालू कर दिया (4) सुखबीर सिंह सुपुत्र जोगिंदर सिंह निवासी अराईया वाली ने प्रार्थना पत्र दिया कि गांव के ही कुलविंदर सिंह सुपुत्र नादर सिंह के साथ प्लाट का विवाद चल रहा है, जिसका आपस में मारपीट भी हो गई तथा टाऊन पुलिस थाना में मामला विचाराधीन चल रहा है, मध्यस्थता केंद्र पर दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से सदस्यों द्वारा समझाने पर राजीनामा करवाया गया तथा उसी दिन आपसी सहमति से प्लाट में दिवार निकलवा दी तथा भविष्य में कभी विवाद ना करने का वादा किया, उपरोक्त के अलावा काफ सारे विवाद मध्यस्ता केंद्र पर सुलझाए जा रहे हैं, मध्यस्थता केंद्र के सदस्य रामकुमार गोदारा, तेजा सिंह संधू, अर्जुन सिंह, संतोष सिंह, नायब सिंह, जगतार सिंह, जगजीत सिंह, लीलू राम गोदारा, धन्ना राम गोदारा, प्रेम पूनिया, फूलचंद स्वामी, कालूराम सुथार, प्रभु दास सुंदरा आदि सदस्य  मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement