Advertisement

Advertisement

हिंदी न्यूज़-दो दिन पहले हुआ विरोध,आज कोई नहीं आया नजदीक


हनुमानगढ़ । टाऊन के अंबेडकर कॉलोनी के पास अंडपास बनाने की मांग को लेकर दो दिन पूर्व वार्ड नं.16 के वार्डवासीयों ने ओवब्रिज के नीचे से बन रहे गन्दे पानी की निकासी के नाले का निर्माण रूकवाने के कारण आज नगर परिषद, जिला प्रसाशन के तहसीलदार एवं पुलिस जापते के साथ पहुच कर नाले का निर्माण शुरू करवाया । इस अवसर पर सहायक अभियन्ता राजेन्द्र स्वामी,सुभाष बंसल,रामनिवास,कनिष्ठ अभियन्ता मेघराज की मोजूदगी में निर्माण शुरू किया । इस मौके पर दो जेसीबी मशीनों व टैक्टर ट्रोली व भारी संख्या में मजदूरों के साथ काम को गति से करवाया । पुलिस जापता देखकर कोई भी छूट भाईया (नेता) नजदीक नही आया । कुछ महिलाओं द्वारा आकर अंडरपास कि मांग करने लगी तो पुलिस ने उन्हे वहा से वापीस लौटा दीया । इस मौके पर टाऊन थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर,आलोक चौधरी,राकेश अरोड़ा,जगदीश सिंराव,अजीत सिंह व भारी संख्या में नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे । इस अवसर पर तहसीलदार सुभाष शर्मा ने कहा कि गन्दे पानी की निकासी के लिये इस नाले का निर्माण करवाया जा रहा है । इस से अंडरपास का कोई सम्बन्ध नही है,अंडरपास की मांग उचित है लेकिन निर्माण कार्यो में बांधा करना सही नही है । नियमों के तहत आम आदमी अपनी परेशानीयों को सरकार तक पहुचाने के लिये स्वतंत्र है यह उस का अधिकार है लेकिन गलत तरीके से नही ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement