Ad Code

Recent Posts

Hindi News - एबीवीपी ने शहीदों के याद में मशाल जुलुस निकाला


हनुमानगढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शहीद दिवस पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत शहीदों की याद में मशाल जुलुस निकल गया। मशाल जुलुस तोड़न के बाल्मीकि चौक से होकर शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ शुभाष चौक पर जाकर संपन्न हुआ। एबीवीपी के जिला सह  सयोजक विपिन
सुथार ने उपस्थित युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों के विचारो को आत्मसात कर देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा किये गए अपने प्राणों के बलिदान को याद रखकर ही शहीदों को सच्ची श्रदांजलि दी जा सकती है। इस अवसर
पर दीपक कुक्कड़,रिपुदमन चौधरी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास दाधीच,मनीष सेतिया,लवप्रीत सिंह,संदीप सिंह शेखावत,राजूखान,साहिल सिद्दार्थ भार्गव,पवन थोरी,बलविंदर,विकास कुक्कड़,आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ