Hindi News -भाजयुमो के अध्यक्ष ने विकलांग बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन


हनुमानगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर  मंडल अध्यक्ष परितोष सारस्वत ने अपना जन्म दिवस शुक्रवार को सेवा विकलांग के विशेष बच्चो बच्चो के साथ मनाया। इस अवसर पर परितोष सारस्वत ने अपने दोस्तों के साथ विशेष बच्चो को
फल व् बिस्कुट वितरण किये और बच्चो के खेलने के लिए क्रिकेट किट व् फुटबाल भी दिए। परितोष सास्वत ने अपने दोस्तों से अपने परिवार में  ख़ुशी का पल इन विशेष बच्चो के साथ मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुकेश गर्ग,मोहित जैन,मोनू भाटी,सूरज,प्रदीप आदि मौजूद थे। संस्था संचालक
हेमन्त गोयल ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ