Advertisement

Advertisement

Hindi News, Crime News -अज्ञात चोरों ने जेवलर्स की दुकान पर धावा बोलकर किया हाथ साफ


 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। गाॅव बैरासर छोटा में बीती रात्री को अज्ञात चोरों ने एक जैवलर्स की बन्द दुकान का ताला तोड़कर गले में रखा सोने चांदी का सामान व दस्तावेज चोरी कर ले गये। राजेन्द्र पुत्र गोकुलरा सोनी ने राजगढ थाने में मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसने बैरासर छोटा गाॅव में सोने चांदी के गहनो की दुकान कर रखी तथा बीते रोज हमेशा की भाँती वह अपनी दुकान को बन्द का घर चला गया। जैसे ही मंगलवार प्रातः वह अपनी दुकान आया तो दुकान का ताला टुटा मिला तथा गल्ले मेे रखे सोने चाॅदी के जेवरात सहित उसके भानजे के जरूरी दस्तावेज एटीएम कार्ड इत्यादी गायब मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement