सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजगढ थाना क्षैत्र के गांव सेउवा में 12 मार्च को दुष्कर्म पीड़िता के पिता की हत्या करने के मामले में मंगलवार को राजगढ थाना पुलिस ने बडी सफलता हासिल की है वही राजगढ थाना पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियो को गिरफतार कर ए नाबालिक आरोपी को निरूद किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक नितेश आर्य ने बताया कि 11 मार्च को दुष्कर्म पीड़िता के पिता मानसिंह राजपुत निवासी सेउवा की हत्या करने के आरोप में महेश पुत्र सीताराम शर्मा 23 वर्ष निवासी सेउवा को रायपूर छतीसगढ से दबिस देकर, मुकेश जाट पुत्र महीराम जाट 20 वर्ष निवासी सेउवा को गावं सेउवा से किया गया है तथा मामले में एक बाल अपचारी बलबीर पुत्र रामुराम धाणक 17 वर्ष निवासी सेउवा को गाँव सेउवा से निरूद्ध किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियो ने पहले तो मानसिंह राजपूत को उसके घर से बाइक पर लेकर आये थे तथा उसी एक खेत में लेकर जकार तीनो ने मिलकर उसे शराब पिलाई तथा आरोपियो ने खुद भी शराब पी। शराब पिने के बाद तीनो आरोपियो के साथ मानसिंह राजपुत के साथ झगड़ा हो गया तथा तीनों ने मानसिंह राजपूत के सााि मारपीट कर उसका गला दबा दिया जिससे मानसिंह राजपूत की हत्या को गई। थानाधिकारी अनिल बिश्नोई ने बताया कि गिरफतार आरोपियो को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा व उसके बाद ही पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिल सकेगी।
गौरतलब है कि गांव सेऊवा में घर से बुलाकर मानसिंह राजपूत की हत्या हो गई थी तथा हत्या के बाद मामले में लिप्त आरोपी फरार होने में कामायाब हो गये थे तथा हत्या के आरोपियो की आठ रोज तक भी गिरफतारी नहीं होने पर राजपूत महासभा एव करणी सेना के कार्यक्रताओ ने जुलूश निकालकर विरोध प्रदर्शन कर 23 मार्च तक गिरफतारी नहीं होने पर समूचे राजस्थान की ग्राम पंचायत स्तर पर धरना व प्रदर्शन कर बड़ा आदोलन करने की चेतावदी दी थी। वही मानसिंह राजपूत की पुत्री के साथ वर्ष 2015 में गांव के ही नरपत व विकास व दो अन्य ने दुष्कर्म किया था। जिसका मामला चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे