Advertisement

Advertisement

Hindi News -सतीपुरा में बालिकाओं को साईकिल हुई वितरित


हनुमानगढ़। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतीपुरा में राज्य सरकार द्वारा सत्र 2016-17 हेतु छात्राओं को प्रदत्त नि:शुल्क साईकिल का वितरण मंगलवार को प्रथम नवरात्रे पर ग्राम पंचायत सरपंच सिद्धार्थ बलिहारा के कर कमलों से किया गया। विद्यालय में अध्ययनरत ग्यारह छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। संस्था प्रधान संजय कुमार शर्मा ने इस मौके पर राय सरकार की नि:शुल्क साईकिल योजना की जानकारी दी। इस मौके पर प्यारा सिंह, जगसीर सिंह, जसराम व समस्त स्टॉफ उपस्थित था। इस अवसर पर आज नव सवत्सर मनाया गया। सृष्टि प्रारभ के इस दिवस की सपूर्ण जानारी संस्था प्रधन संजय कुमा शर्मा ने दी। विद्यार्थियों के तिलक लगाकर नव वर्ष का स्वागत किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement