हनुमानगढ़। भारत विकास परिषद नगर इकाई हनुमानगढ़ द्वारा मंगलवार को नव वर्ष चेत्र शुल्क एकम, विक्रम संवत 2074 के उपलक्ष्य में टाउन राजकीय एनएमपीजी कॉलेज के सामने तिलक समारोह का आयोजन किया गया। तिलक समारोह में भारत विकास परिषद नगर इकाई के सदस्यों ने कॉलेज के विद्यार्थियों और राहगीरों को तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर परिषद के अध्यक्ष विजय वर्मा ने कॉलेज विद्यार्थियों को नव सवत के विषय के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर परिषद के संस्थापक छत्रसाल सिंह राघव, अध्यक्ष विजय वर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र स्वामी, राजपाल नागपाल, अनिल कौशिक, तुलसीराम व अन्य परिषद के सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर परिषद द्वारा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य व स्टॉफ को भी तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे