Advertisement

Advertisement

Hindi News, Health News - जीवनदायी रोटा वायरस वैक्सीन का शुभारम्भ


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। जिला मुख्यालय पर नवजात बच्चों के लिए जीवनदायी रोटा वायरस वैक्सीन की शुरूआत 23 मार्च को की गई जिसमें देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले जाबांज वीरों के बलिदान दिवस पर, जन स्वास्थ्य के इस महत्वाकांक्षी अभियान का आगाज हुआ है। राजकीय रेफरल अस्पताल सादुलपुर में भाजपा के वरिष्ट नेता एवं पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां के साथ भाजपा के युवा नेता राजेश बैरासरिया ने नवजात बच्चे को दवा पिला कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर जयवीर ढाका सहित अस्पताल अधिकारी एवं स्टाफ भी मौजूद था। चूरू जिला मुख्यालय पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण व डीआरसीएचो डॉक्टर सुनील जांदु ने राजकीय भरतिया हॉस्पिटल में अपने हाथों से दवा पिला कर शुभारंभ किया जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील जांदु ने बताया कि यह वेक्सीन रोटा वाईरस के कारण होने वाली दस्त रोग से बचाव एवं कुपोषण की रोकथाम करेगा। जांदु ने कहा कि छोटे बच्चों की दस्त रोग से होने वाली मृत्यु में इस वैक्सीन से कमी आएगी। भारत में प्रतिवर्ष 78000 बच्चों की रोटा वायरस से होने वाले डायरिया से मृत्यु हो जाती है। इसकी डोज 6 सप्ताह, 10 सप्ताह व 14 सप्ताह के उम्र में पेन्टावेलेन्ट वेक्सीन व ओरल पोलियो वेक्सीन है। इस वेक्सीन से डायरिया जैसी बिमारियों पर रोकथाम लगेगी और उससे कुपोषण में भी कमी आयेगी। यह वैक्सीन स्वाद में मीठा है एवं इसके दिए जाने से निश्चित रूप से बच्चों में दस्त रोग से होने वाली मृत्यु में कमी आयेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement