Hindi News -अज्ञात बाइक चालक की टक्कर से टुटा बछड़े का पैर


विश्व हिन्दू परिषद के प्रवीण पूनिया ने बछड़े का करवाया प्राथमीक उपचार
  सादुलपुर (ओमप्रकाश)।  बीती रात 11 बजे लगभग रड़वा व् हरपालु के बीच एक अज्ञात बाइक चालक ने एक गाय के बच्चे को बुरी तरह घायल  कर दिया जिससे गाय के बच्चे का एक पैर टूट गया तथा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सादुलपुर से सरदारपुरा अपने गांव जा रहे विश्व हिन्दू परिाद राजगढ के प्रखण्ड मुत्री प्रवीण पुनिया ने रड़वा गाव के प्रदीप बोक्सर को मोके पर बुलाया तथा मोके पर गोवंश को देखा तो उन्होंने सार सम्भाल करते हुए  अपनी टीम के साथियो से सम्पर्क कर आच्छापुर गाव के नरेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश भालायन ने अपने टेम्पू की सहायता से गाय के बच्चो को पिंजरापोल गोशाला राजगढ़ लाने का निर्णय लिया। पिंजरापोल गोशाला अध्यक्ष बालकिशन सरावगी से फोन पर वार्ता कर सम्पर्क प्रमुख ड़ा.दूर्गेा जोशी, रवि स्वामी व नेहा फोटो स्टेट के राकेश जागीड आदि अनेक गणमान्य व विश्व हिन्दू परिाद व बजरंग दल राजगढ़ के युवा साथियो ने गोशाला मे पहूँच कर मदद की तथा गोशाला में मौजूद गोशाला के पदाधिकारियो ने डा. फगेड़िया को बुलाकर गोवंश का प्रथमिक ईलाज शुरू किया गया। वही टेम्पू चालक ने मानवता का परिचय देते हुए निःशुल्क सेवा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ