सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आइडियल पब्लिक स्कूल राजगढ में महिला सशक्तिकरण बेटी बचाओं व बेटी पढाओं को बढावा देने के लिए स्कूल ने एक अनूठी पहल की संस्था निदेशक अनिल संगवान ने बताया की बेटियो के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए एक दिन के लिए स्कूल की जिम्मेदारीयों का निर्वाह छात्राओं द्वारा किया गया। इसके अर्न्तगत निशा ने स्कूल निदेशक अंकिता, प्राचार्य नेहा उप प्राचार्य स्नेहा व अन्य छात्रा ने अध्यापिका के रुप में संस्था की दैनिक गतिविधियों का संचालन किया। संस्था प्राचार्य रविन्द्र श्योराण ने बताया इस तरह की अनूठी पहल से देश व समाज में बेटियों के प्रति सम्मान बढेगा तथा बेटिया किसी भी रुप मे बेटो से कम नही होती है। एसएमसी चैयरमैन मनोज बेडवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्कूल आगे भी सशक्तिकरण महिला बढावा देने के लिए इस प्रकार की गतिविधिया जारी रखेगा। इस उपलक्ष्य पर संजय शर्मा, आजाद मान, सुरेश ढिल्लो, सुमन ग्रेवाल व कृष्णा जागिड ने छात्राओं को गुलदस्ता भेट कर उनका अभिनन्दन किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे