Hindi News -शहिद भगतसिंह राजगुरू के 86 वे बलिदान दिवस पर जुलूश 23 मार्च को 11 बजे


सादुलपुर (ओमप्रकाश) शहिद भगतसिंह राजगुरू सुखदेव का 86 वाॅ बलिदान दिवस 23 मार्च को शहिद भगतसिंह चैक राजगढ में 11 बजे मनाया जायेगा तथा तीनों सपूतों का सामुहिक फोटो नोजवानों को भेंट कर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होकर जुलूश निकाल कर शहिद भगतसिंह सुखदेव राजगुरू का जन्म दिवस मनाया जायेगा। उक्त जानकारी शहिद भगतसिंह विचार मंच के संयोजक जगतसिंह ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ