Ad Code

Recent Posts

Hindi News -शहीद हेमू कलानी की जयंती मनाई


मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):- श्री करणपुर में भारतीय सिंधु सभा द्वारा शहीद हेमू कलानी की जयंती  श्री झूले लाल मन्दिर में मनाई गई।
  अमर शहीद हेमू कलानी के जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता करते भारतीय सिंधु सभा शाखा श्री करणपुर के अध्यक्ष कन्हैया लाल जगवानी ने शहीद हेमू कलानी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया कि शहीद हेमू कलानी का जन्म23मार्च 1923 को हुआ था 19 वर्ष की आयू में 9अगस्त 1942 को देश की आजादी में भाग लेकर फिरंगियों की फ़ौज को रोकने के लिए रेल पटरी के नट बोल्ट खोल दिए, अंग्रेजो के समक्ष जुर्म नही कबूलने पर शहीद हेमू कलानी को कई दिन बर्फ की सिल्लियों पर लिटाकर कठोर कष्ट दिए गए ।शहीद हेमू कलानी को21 जनवरी1943 को फांसी दे दी गई हेमू कलानी देश पर कुर्बान होने वाले सबसे कम उम्र के शहीद हुये।
   शहीद हेमू कलानी की जयंती के इस अवसर पर सदस्यो ने शहीद कालानी की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये । आज शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर 2 मिनिट का मौन रख कर श्रंद्धाजलि दी गई । इस मौके पर भारतीय सिंधु सभा के सरंक्षक अजय छाबड़ा, सचिव चन्द्र प्रकाश, पार्षद जय भगवान मानवानी, हरीश अनुपानी, भानुशाली समाज अध्यक्ष रमेश गजरा, अशवनी गोरी, निर्मला वाधवानी, हिना अनुपानी, आप पार्टी तहसील अध्यक्ष प्रहलाद राय छाबड़ा,सहित शाखा के अनेक सदस्यों व गणमान्य नागरिको ने इस कार्यक्रम में बढचढ कर भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ