Advertisement

Advertisement

Hindi News -नव सवंत्सर पर डीएवी में हवन यज्ञ का आयोजन


हनुमानगढ़ । टाउन स्थित सेठ गोपीराम सर्राफ डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में नव सवंत्सर के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में छात्रों तथा अध्यापकों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया । अध्यापिकाओं ने इस अवसर पर सुमधुर भजन प्रस्तुत किये । यज्ञ की पवित्र अग्नि में सभी ने वैदिक मंत्रोचारण के साथ ही अपने विकारों को होम कर उजवल भविष्य की मंगल कामना की । इस अवसर पर प्राचार्य आर.के. वर्मा ने इस अवसर कहा कि वर्तमान युग में हम अपने सांस्कृतिक विरासत को भूल कर पश्चिमी संस्कृति के अन्धानुकरण में लगे हुए है, आज नव सवंत्सर के आगाज पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी संस्कृति को कभी नहीं भूलेंगे और समस्त अंधविशवासों तथा बुराइयों को त्याग कर समाज तथा देश के विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे। इस सन्दर्भ में विद्यार्थियों ने नवाचार को अपनाने तथा कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए अपनी सेवाएं देने की शपथ ली ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement