Advertisement

Advertisement

Hindi News -राजकीय माध्यमीक विद्यालय हांसियावास में निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह का आयोजन


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजकीय माध्यमीक विद्यालय हांसियावास में निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। शाला में वरिष्ठ अध्यापक गोरासिंह सहारण ने बताया कि शाला प्रधान विक्रमसिह काजला की अध्यक्षता में आयोजित निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह के आयोजन में महावीर सिहाग, गजेसिंह पूनिया, जगदीश नायक, बलवानसिंह, मोहरसिंह भादू, रामकुमार घोरण, सुरेन्द्र जागिड़, सुबेसिंह नायक, निहालसिंह जेवलिया आदि विशिष्ट अतिथियो ने भाग लिया। वही कार्यक्रम में 18 बालिकाओं को निःशुल्क साईकिल वितरित की गई। समारोह में भामाशाह जसवन्त सिहाग ने स्काउट ड्रेस हेतू संस्था को 61 सौ रूपये का उपहार स्वरूप प्रदान किये। जगदीश नायक ने सिनियर व जूनियर फुटबाल टीम के लिए किट देने की घोषणा की तथा 50 छात्रो का टाई-बेल्ट व 20 स्कूल ड्रेसो की घोषणा की। कार्यक्रम में शाला अध्यापक रूघवीरसिंह, समीर पूनिया, राजकरण बुडानिया, विनोद पूनिया, गुडडी देवेी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शाला के व.अ. शकंरलाल ढाका ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement