Advertisement

Advertisement

Hindi News -राजकीय आदर्श उच्च माध्यमीक विद्यालय लाखलाण बड़ी में निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह का आयोजन


सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमीक विद्यालय लाखलाण बड़ी में निःशुल्क साईकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 9 की 17 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। समारोह की अध्यक्षता सरपंच सन्तकुमारसिंह ने की। वही समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महावीरसिंह पूनिया, विशिष्ट अतिथि जयचन्द दायमा, बाबूखां बिसायती, जयवीरसिंह राठोड़, हरिसिंह पूनिया, सुनीेलकुमार जागिड़, प्रदीप सुडडा, नरेश जागिड़ आदि थे। कार्यक्रम में संस्था प्रधान राजवीर सिंहं सुडडा ने प्र्रतिवेदन प्रस्तुत कर आगन्तुक अतिथियों का आभार जताया। वही कार्यक्रम में गिरधारीलाल स्वामी, सुमेरसिंह, देवेन्द्र आलड़िया, शमशेरखां, सुखवीरसिंह पूनिया, संदीपकुमार आदि सहित सस्था स्टाफ मोजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान राजवीरसिंह सुडडा ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement