Advertisement

Advertisement

Hindi News -एक दिवसीय मासिक कौशल,रोजगार एवं उ़द्यमिता शिविर का आयोजन


श्रीगंगानगर । उपक्षेत्राय रोजगार कार्यालय श्रीगंगानगर द्वारा एक दिवसीय मासिक कौशल,रोजगार एवं उ़द्यमिता शिविर माह मार्च 2017 का आयोजन मंगलवार को कार्यालय परिसर में किया गया। शिविर का शुभारंभ रोजगार अधिकारी दयानन्द यादव द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 500 आशार्थियों ने भाग लिया। इस शिविर में भाग लेने वाले कुल 15 नियोजकों में प्रशिक्षण प्रदात्ता व निजी संस्थान एवं सरकारी विभाग सम्मिलित है। इन संस्थानों ने रोजगार, प्रशिक्षण, स्वरोजगार संबंधी अवसरों से आशार्थियों को लाभान्वित करवाया। शिविर में कुल 60 आशार्थियों का प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया, जिनमें 5 का रोजगार के लिये , 42 का प्रशिक्षण के लिये तथा 13 का स्वरोजगार के लिये प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया। रोजगार अधिकारी श्री दयानंद यादव द्वारा उपस्थित आशार्थियों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन एवं रोजगार विभाग में होने वाले कार्यो की जानकारीदी। शिविर में भाग लेने वाले संस्थान आरएसएलडीसी, मैजिक ग्रो बॉयोटेक, एसबीआई लाईफ इन्श्योरेंस, राजकीय आई.टी.आई., वक्रांगी प्राईवेट लिमिटेड, बालाजी शिक्षण संस्थान, मास इन्फोटेक सोसायटी, युरेका फोब्स, बालाजी फैब्रीकेटसए आबीसी आरसेटी, ओवी टेक्नोलोजी, जिला उद्योग केन्द्र,  माइक्रो बॉश लिमिटेड, रायसीन ऐज्यूकेशन, क्योस्क सोल्यूशन प्रा0 लि0 श्रीगंगानगर आदि संस्थानों ने शिविर में भाग लेकर आशार्थियों को लाभान्वित किया। शिवरि के समापन पर रोजगार अधिकारी द्वारा शिविर में भाग लेने वाले नियोजकों एवं आशार्थियों का आभार व्यक्त किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement