Hindi News -सासंद राहूल कस्वा ने संचार मंत्री से मुलाकात कर करवाया समस्याओ से अवगत


  सादुलपुर (ओमप्रकाश) चूरू लोकसभा सांसद राहूल कस्वा ने संचार मंत्री मनोज सिन्हा से मुलकात कर क्षैत्र की अनेक समस्याओ से अवगत करवाया। सासंद कस्वा ने बताया कि चूरू लोकसभा क्षैत्र में बैंको की भारी कमी है तथा आज के बैंक पांेस्ट आफिस भी बैको द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार की सेवाए देने में सक्षम है, अतः चूरू लोकसभा क्षैत्र के अधिकतम स्थानों जहाॅ बैंक की सुविधाऐ नहीं है वहा पर नय पोस्ट आफिस खोले जाऐ ताकि आमजन को इससे फायदा मिल सके। इसी क्रम में सासंद राहूल कस्वा ने मंत्री महोदय को बताया कि भारत सरकार द्वारा हर जिला पोस्ट आफिस में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने का प्रस्ताव किया गया है, इससे पहले चरण में राजस्थान मे 5 पोस्टआफिसो मे ंयह सुविधा शुरू भी करदी गई है। चूरू लोकसभा क्षैत्र के हजारों की संख्या में लोक सभा क्षैत्र में हजारों की संख्या में लोग विदेशों में रोजगार के लिए जाते है तथा चूरू जिला पोस्ट आफिस मे यह सुविधा शुरू होगी तो निश्चय ही यह सभी के लिए सुविधा जनक होगा। इन दोनो कार्यो पर संचार मंत्री सिन्हा ने आश्वासन देकर जल्द ही यह कार्य सविकृत करने का आश्वासन दिया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ