4 एम.एल.(राजेन्द्र गोयल)
आज गाँव 23 एम.एल.में तपोवन ट्रस्ट श्री गंगानगर द्वारा केंसर जांच केम्प शिविर सुबह 9 बजे से श्याम 5 बजे तक लगाया गया। जिसका स्वागत (उद्धघाटन)गाँव वालो ने किया।इस केम्प के प्रभारी गौतम शर्मा(सुपरवाईजर) ने बताया की आज इस केम्प में 95 सी बी सी,39 मेमोग्राफी,3 एक्सरे,1 पेप्समेयर जांच की गयी। इनके साथ इस स्टाफ में छिंद्रपाल कोर,जगदीश सोनी,सुनील बिश्नोई,रविन्द्र सिंह मौजूद थे।तपोवन ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने ग्रामीणों को स्टॉप केंसर के बारे में बताया।और नशा मुक्ति के बारे में भी विस्तार से ग्रामीणों को जानकारी दी और बताया की हम किस प्रकार अपने गाँव को नशे से मुक्त कर सकते है।इनके साथ महेश बुडानिया,देवीलाल बेनीवाल भी मौजूद थे। आज के इस केम्प में ग्रामीणों में धर्मपाल कलसिया,तरसेम सिंह,लिच्छि राम लाडुना,मोमनराम कलसिया,संतराम लाडुना,सतनाम सिंह,सुनील का विशेष सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे