वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सीडी दिखाने के साथ की गई समीक्षा
श्रीगंगानगर । ‘‘साझा अभियान-बाल विवाह मुक्त राजस्थान‘‘ को लेकर मंगलवार को महिला अधिकारिता विभाग ने विलेज वोलेंटियर्स के लिए ट्रेनिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलक्ट्रेट स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि साझा अभियान- बाल विवाह मुक्त राजस्थान को जिले में गति प्रदान करने के लिए विलेज वोलेंटियर्स को बाल विवाह रोकने, भू्रण हत्या रोकने इत्यादि को लेकर तीन अलग अलग सीडी दिखाई गई। साथ ही तीन -तीन सीडी विलेज वोलेंटियर्स को साथ में भी दी गई जिनका प्रदर्शन संबंधित ग्राम पंचायत में किया जाएगा।
विजय कुमार ने बताया कि जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आने वाले विलेज कन्वर्जेंस एंड फैसिलिटेशन सेंटर के तहत 20 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जिनमें महिला अधिकारिता विभाग की ओर से एक-एक वोलेंटियर लगाया गया है इन वोलेंटियर्स की समीक्षा बैठक के साथ विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई। साथ ही भू्रण हत्या, बाल विवाह रोकने को लेकर भी जानकारी सीडी के जरिए दी गई। आखिर में तीन -तीन सीडियां सभी वोलेंटियर्स को साथ में दी गई जिनका प्रदर्शन ग्राम पंचायतों पर संबंधिक ग्राम पंचायत के सहयोग से एक सप्ताह में किया जाएगा
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे