Advertisement

Advertisement

Hindi News - श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ तक रात्रिकालीन ट्रेन शीघ्र



उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अनिल सिंघल ने बताया

करीब 10 दिन में इसको लेकर निकाल दिया जाएगा नोटिफिकेशन

महाप्रबधंक ने रेलवे स्टेशन पर किया डिस्पेंसरी का उद्घाटन

श्रीगंगानगर । ‘‘जिले के लोगों की मांग के मुताबिक जल्द ही श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ तक रात्रिकालीन ट्रेन शुरू की जाएगी। इसको लेकर दस-पंद्रह दिन में नोटिफिकेश निकाल दिया जाएगा‘‘ ये कहना है उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक अनिल सिंघल का जो मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर ही डिस्पेंसरी का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों के साथ मुखातिब थे। मीडिया से मुखातिब होते हुए  सिंघल ने कहा कि जिले के सांसद निहालचंद आए दिन उनसे विभिन्न ट्रेनों को शुरू करने को लेकर चर्चा करते रहते हैं फिलहाल कैनाल लूप को देखते हुए श्रीगंगानगर से सुरतगढ़ तक ट्रेन जल्द शुरू की जा रही है। इसको लेकर दस- पंद्रह दिन में नोटिफिकेशन निकाल दिया जाएगा उसके बाद 2-3 महीने तक ट्रेन का ट्रायल रन होगा। ट्रायल रन के अनुसार उसे आगे नियमित किया जाएगा।
                                सिंघल ने कहा कि श्रीगंगानगर जिले से लंबी दूरी की कई ट्रेनों की डिमांड है लेकिन इसको लेकर दूसरे मंडलों से भी बात करनी होगी साथ ही रेलवे बोर्ड से भी इस बारे में चर्चा करने के बाद ही कुछ निर्णय ले सकेंगे। श्री सिंघल ने कहा कि उनके यहां आने का मकसद भी यही था कि डीआरएम के साथ यहां आकर लोगों की मांग को सुना जाए और उनमें से कौनसी मांग को पूरा किया जा सकता है। उन्होने कहा कि फिलहाल उत्तर पश्चिमी रेलवे में बडे स्तर पर इंफ्रास्ट्रक्चर का डवलेपमेंट किया जा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट के बाद यहां लंबी दूरियां की गाड़ी भी मिलेगी। डेमू ट्रेन, पैसेंजर और नाइट ट्रेनें भी यहां मिलेगी। 2-3 साल बाद उत्तर पश्चिमी रेलवे आपको नए रूप में दिखेगा। पूरा राज्य ब्रॉडगेज लाइन के लिए स्वीकृत हो चुका है। अगले 2-3 साल बाद यहां मीटर गेज की कोई लाइन नहीं रहेगी।
                               श्रीगंगानगर जिले से कुछ दिन पहले ही शुरू की गई हमसफर ट्रेन में सामान्य श्रेणी के डिब्बे लगाने को लेकर पूछे गए सवाल पर महाप्रबंधक ने कहा कि फीडबैक के आधार पर इस पर भी शीघ्र विचार किया जाएगा। जीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य सरकार को काफी प्राथमिकता दे रही है। बजट भी पिछले सालों के मुकाबले में दुगुने से ज्यादा दिया गया है। पिछले साल जहां 700-800 करोड़ का बजट मिला था वहीं इस साल करीब 1500 करोड़ का बजट मिला है।
                              मीडिया से मुखातिब होने से पहले महाप्रबंधक ने रेलवे स्टेशन पर ही डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया और डिस्पेंसरी परिसर में ही पौधा रोपण भी किया उसके बाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर विभिन्न दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उद्घाटन से पहले श्रीगंगानगर ट्रेड्स एसोसिएशन, संयुक्त व्यापार मंडल, जेडआरयूसीसी के सदस्य  एसपी बहल समेत विभिन्न अधिकारियों के द्वारा रेलवे स्टेशन पर जीएम का स्वागत किया गया. वहीं उद्घाटन के बाद सांसद निहालचंद के पीए  सीताराम बिश्नोई,  सुशील श्योराण, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष  प्रदीप थेरड़ समेत विभिन्न बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा जीएम का फूलमालों से स्वागत किया गया।जीएम के कार्यक्रम और रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के बाद उत्तर पश्चिमी रेलवे महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती स्मिता सिंघल और अनिता सक्सैना ने रेलवे स्टेशन पर ही वेटिंग हॉल में सेनेटरी नैपकीन मशीन का उद्घाटन किया।
                          महाप्रबंधक के निरीक्षण और उद्घाटन के अवसर पर महाप्रबंधक अनिल सिंघल के अलावा डीआरएम बीकानेर राजीव सक्सैना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश कुमार समेत विभिन्न अधिकारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement