सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजकीय मोहता बालिका उच्च माध्यमीक विद्यालय राजगढ में नव प्रवेशौत्सव छात्राओं का संस्था प्रधानाचार्य डॉ सुमन जाखड़ ने मुॅह मिठठा करवा कर व तिलर्काचन कर स्वागत किया। इस अवसर पर नव प्रवेशित छात्राओ के नामाकंन में सहयोग के लिए शिक्षक सज्जन पूनिया व शिक्षिका सुनिता सैन आदि का डॉ सुमन जाखड़ ने अभिन्नदन किया एव इस पूनित कार्य में सहयोग करने पर आभार जताया। इस कार्यक्रम में विमला सिंघल, सरोज, रिचा आर्य, अनीता खिचड़, मकसुदखान, इन्दु कुमार गोस्वामी, विमलेश चन्द्र, नवाबखा, शकुन्तला, मंजू , द्रोपदी, ईश्वरसिंह, ओमप्रकाश, मुकेश, धर्मेन्द्र स्वामी व इहसाक अली आदि को विशेष योगदान रहा।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे