Hindi News -आइडियल स्कूल में मनाया शहीदी दिवस


  सादुलपुर (ओमप्रकाश)। आइडियल पब्लिक स्कूल राजगढ में शहीदी दिवस मनाया गया । संस्था चेयरमैन अनिल संगवान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चो को बताया की शहीदी दिवस भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु ने आजादी के लिए जो शहादत दी उसकी याद में मनाया जाता है तथा बच्चों को इन वीरो की तरह बनना चाहिए एवं इनके बताये रास्तो पर चलना चाहिए। संस्था प्राचार्य रविन्द्र श्योराण ने बताया की यह भूमि वीरो की भूमि है, जिन्होने इस मातृभूमि की आजादी के लिए अपने प्राणो को न्योछावर कर दिया। वही अन्य वक्ताओ एसएमसी चैयरमैन मनोज बेडवाल, बी.एड. कॉलेज निदेशक संजय शर्मा, मुख्य अध्यापक  आजाद मान अग्रेजी व्याख्याता जीवन, रसायन व्याख्याता मो. सलीम, गणित व्याख्याता नरेश शर्मा व स्कूल प्रबंधक सुरेश ढिल्लो ने भी बच्चों को शहीदी दिवस के बारे मे बताया व शहीदो को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ