Hindi News- Today Latest News- पुलिस जवाब देही समिति की बैठक आयोजित


      प्रतापगढ़ ।बुधवार को जिला स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समिति के सदस्य सचिव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रतनलाल भार्गव की उपस्थिति में तथा  डी.डी.सिंह राणावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में समिति अध्यक्ष के अतिरिक्त पुलिस जवाबदेही समिति के सदस्य  जयन्तिलाल जैन, लच्छीराम मीणा, श्रीमती नुतन भट्ट उपस्थित हुए। बैठक में समिति के अध्यक्ष महोदय  डी.डी.सिंह राणावत ने थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 308/2016 के सम्बन्ध में उनको प्राप्त परिवाद पेष किया जिस पर तुरंत कार्यवाही के निर्देष जारी किये गये। उक्त बैठक प्रतिमाह आयोजित की जाती हैं। जिसमेें पुलिस कार्य प्रणाली से पीडित कोई भी व्यक्ति अपनी परिवेदना/षिकायत समिति के समक्ष रख सकते हैं। प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं/षिकायतों की पुलिस जवाब देही समिति द्वारा निष्पक्ष जांच की जाती हैं।
  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ