Advertisement

Advertisement

Hindi News, Today Latest News in hindi -सरकारी शिक्षक चला रहे कोचिंग ले रहे मनमर्जी फीस


  दिलीप  सेन  की रिपोर्ट 
प्रतापगढ़ 
अरनोद उपखंड के दलोट मे    निजी भवनों मे सरकारी शिक्षक अपना नाम बदल कर चला रहे कोचिंग क्लास
सुचना पर अरनोद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र जेन ने किया निरक्षण दलोट जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में निजी भवनों में सरकारी अध्यापक पैसों के लालच में चला रहे कोचिंग क्लास  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के रमेश जेन ने बताया कि दलोट में कई दिनों से सरकारी कर्मचारियों के द्वारा क्लासेस चलाई जा रही है दलोट मे चल रही कृष्णा केरियर  कोचिंग   क्लासेस व सांवरिया कोचिंग क्लासेस का निरीक्षण किया जहा पर सरकारी शिक्षकों को समय 4:00 बजे बच्चों को पढ़ाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया सांवरिया कोचिंग क्लासेस चलाने वाला अध्यापक रीती प्रकाश शर्मा जो चिकली विद्यालय में अध्यापक पद पर कार्यरत हैं अध्यापक चिकली से दलोट आकर कोचिंग क्लास अपना नाम बदलकर जो रवि पाराशर के नाम से संचालित कर रहा है शिक्षा अधिकारी जैन ने बालकों से पूछताछ की तो बताया की दोनों ही नाम एक ही व्यक्ति के हैं जो हमें पढ़ाते हैं इसी प्रकार अरनोद  रोड पर कार्यरत अध्यापक प्रमोद शर्मा मौके पर कोचिंग क्लास कृष्णा करियर मे नाम से पढ़ाते हुए मिले साथी अध्यापक ने बताया कि मनोज गुप्ता  ओमप्रकाश अध्यापक के बारे में भी पढाना  बताया ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चंद जैन ने कहा कि उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कई लंबे समय से सूचनाएं मिल रही थी जिसकी आज मौके पर जाकर सत्यापन किया गया जो सही पाई गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement