होली उत्सव- अपनों संग होली की यादें,अब वर्षो तक रहेगी याद

होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ अब भेजे अपने परिवार/दोस्तों और भाइयों के साथ होली खैलते हुई की यादगार फोटो जिसे हम अपनी न्यूज़ वेबसाइट पर जगह देंगे ।पहुंचाएं अपने यादगार पल देश-दुनिया तकहमे अपनी फोटो ईमेल करे ईमेल patrika.xyz@gmail.comकृपया ईमेल में अपना नाम/जगह का नाम और होली किसके संग मनाई को जरुर लिखे ताकि उसको भी साथ में प्रकाशित किया जा सके ।Www.patrika.xyz
सच की पहचान 



फोटो केशव कुमार द्वारा होली पर अपनी धर्मपत्नी साथ होली की याद साझा की हैं  

अजनबी साथी ने याद साझा की 


बीकानेर से किसी अजनबी साथी ने याद साझा की 

सेवा विकलांग हनुमानगढ़ के बच्चो के साथ होली मनाते हुए दीपक खाती उसके दोस्त प्रकाश तंवर, विकास पारीक, परितोष, आशु गर्ग और अर्जुन बागड़ी की यादगार यादे 

ये फोटो कुछ नन्हे बच्चो ने भेजी हैं जो हनुमानगढ़ मक्कासर में होली का आनन्द अपने साथियो के साथ ले रहे हैं 

ये फोटो हमे चूरू साहवा से प्राप्त हुई हैं जो अपने परिवार के साथ बिना रंग की होली खैल रहे हैं 

ये फोटो हमे यूपी की राजधानी लखनऊ से मिली हैं नन्हे बच्चे होली का आनन्द लेते हुए 
ये फोटो हमे किसी शिवरतन शर्मा से प्राप्त हुई हैं जो अपनों के संग होली का आनन्द ले रहे हैं 

ये फोटो हमे किसी रोहिताश शर्मा  से प्राप्त हुई हैं जिसने अपने पापा और भांजे की खूबसूरत होली को अपने कैमरे में कैद करके भेजी  



त्रिलोक निराणिया,पत्रकार राजेन्द्र गोयल,राजपाल  मोयल,किशोरी घोड़ेला,त्रिलोक वर्मा,मैनपाल गोयल,मैनपाल जलन्धरा,हर्ष गोयल आदि ग्रामीणों संग होली मनाई।



आप भी भेजे अपनों के संग होली की यादे । 
ईमेल  patrika.xyz@gmail.com 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ