Advertisement

Advertisement

होली उत्सव-बच्चों ने भी होली के त्योहार को अपने अंदाज में मनाया


रिपोर्ट आफाक अहमद मंसूरी
एक तरफ जंहा आज होली के इस त्योहार को लोग बड़े ही ख़ुलूस के साथ दिलचस्प तरीकों से होली मना रहें है, वंही दूसरी तरफ छोटे बच्चों ने भी होली को अपने अंदाज से बिना रंगो के बिना किसी नुक्सान के सिर्फ पानी और पिचकारियों से इन छोटे बच्चों ने होली के इस त्योहार के जरिये आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां मनायीं और खूब आनंद उठाया | ये बच्चे मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखते हैं उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के रहने वाले हैं इन सभी बच्चों के नाम इस प्रकार हैं- दुआ एखलाक, जोया एखलाक, अर्शी आफाक,सिदरह आफाक और औसाफ अहमद है इन सभी बच्चों कोे ऐसे मौके पर ढ़ेर सारा प्यार व खुशियों के साथ होली की शुभकामनाएं | सभी मज़हब में इंसानियत बनाये रखना, क्यूंकी मज़हब नही सिखाता आपस में बैर रखना ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement