रिपोर्ट आफाक अहमद मंसूरी
एक तरफ जंहा आज होली के इस त्योहार को लोग बड़े ही ख़ुलूस के साथ दिलचस्प तरीकों से होली मना रहें है, वंही दूसरी तरफ छोटे बच्चों ने भी होली को अपने अंदाज से बिना रंगो के बिना किसी नुक्सान के सिर्फ पानी और पिचकारियों से इन छोटे बच्चों ने होली के इस त्योहार के जरिये आपस में एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां मनायीं और खूब आनंद उठाया | ये बच्चे मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखते हैं उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के रहने वाले हैं इन सभी बच्चों के नाम इस प्रकार हैं- दुआ एखलाक, जोया एखलाक, अर्शी आफाक,सिदरह आफाक और औसाफ अहमद है इन सभी बच्चों कोे ऐसे मौके पर ढ़ेर सारा प्यार व खुशियों के साथ होली की शुभकामनाएं | सभी मज़हब में इंसानियत बनाये रखना, क्यूंकी मज़हब नही सिखाता आपस में बैर रखना ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे