सादुलपुर (ओमप्रकाश) विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल की बैठक यशोदा मंदिर राजगढ में हुई। इस बैठक मे हिन्दू पर्व होली सनेह मिलन 19 मार्च सांय 6 बजे से रात्री 9 बजे मोक्षभुूमि गोशाला में करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सर्वसमती से हिन्दू धर्म के सभी लोगों को पिले चावल देकर आमंत्रित करके होली स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने का आवहान किया गया। बैठक में सर्वसम्मती से फैसला लिया गया कि सभी हिन्दू समाज के लोगो को घर-घर पिले चावल देकर होली स्नेह मिलन समारोह मे आने के लिए आमंत्रीत करेंगे। समारोह में आरएसएस व विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्तीय स्तर के वक्ता भी भाग लेगंे। इस बैठक में आरएसएस के नगर प्रमुख कमल सैनी, कान्तीलाल गटटानी, प्रहलादराय शर्मा, कमलसिह सेठिया, मुकेश रामपुरा, दुगेश जोशी, अजय शास्त्री आदि अधिवक्ता हेमन्त डोरवाल ,प्रवीण पुनिया सरदारपुरा, कृष्ण भाकर, जितेन्द्र शर्मा, अनिल शास्त्री, डाॅ विनोद जाखड़ ,गणेश दायमा, अनूज शर्मा, अधिवक्ता मनोज शर्मा, अजय पण्डीत, विजय कुमार जागिड़, हरद्वारीलाल मीणा के अलाव शहर व ग्रामीण क्षैत्र के सदस्य, यूवा व बुजूर्ग आदि बैठक में शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे