सादुलपुर (ओमप्रकाश)। होली पर्व के एक दिन पूर्व राजगढ थाने के गाॅव सेउवा में मानसिंह राजपूत की हत्या प्रकरण व मानसिह राजपूत की बेटी के साथ हुई गैंगरैप के आरोपियो की गिरफतारी नहीं होने के विरोध करणी सेना एवं राजपूत महासभा के लोगों ने राजपूत महासभा भवन में एक विशाल सभा कर जुलूश निकालकर उपखण्ढ अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्राप्त जानकारी अनुसार राजपूत महासभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मिठड़ी, महन्त सुंरेन्द्रसिह, करणी सेना के सन्दीपसिंह चैनपुरा बड़ा, गजेसिंह रामपुरा आदि के नेतृत्व में गांव सेउवा में 2015 में हुए गैगरेप मामले में ब्यान नहीं बदलने के चलते गैगरैप पीड़ित के पिता मानसिंह राजपूत निवासी सेउवा की हत्या करने के प्रकरण में गैंगरेप पीड़ित के आरोपियो की गिरफतारी व मृतक मानसिंह राजपूत के हत्यारो की गिरफतारी नहीं होने के विरोध में रााजपूत महासभा भवन में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया तथा सभा के बाद मातामण्डी, कृषि उपज व बस स्टेण्ड होकर कर एक विशाल जुलूश निकाला तथा जैसे ही जुुलूश मिनीसचिवाल के पास पहूॅचा तो प्रदर्शनकारियो ने सड़क मार्ग के बीच में ही बैठ गये मगर सांकेतीक चक्का जाम करते हुए मिनीसचिवालय के सामने पहूॅचे जहाॅ पर पहले से ही उपस्थित भारी पुलिस जाप्ते ने प्रदर्शनकारियो को मिनीसचिवाल में नहीं घुसने दिया मगर राजपूत महासभा व करणी सेना के पदाधिकारिया ने थानाधिकारी अनिल बिश्नोई से कहा कि गैगरैप पीडिता के आरोपियो की दो वर्ष तक गिरफतारी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह है वही लोगो ने बताया कि मानसिंह राजपूत की महेश पुत्र सीताराम शर्मा निवासी सेउवा व एक अन्य ने विकास जाट नरपत जाट द्वारा षड़यत्रपूवर्क हत्या करने के चलते मानसिंह राजपूत द्वारा उसकी पूत्र सम्पकवंर के साथ दुराचार करने के चलते ब्यान नही बदलने पर होली पर्व के एक दिन पूर्व सरेआम हत्या करदी गई मगर आठ रोज बित जाने के बाद भी राजगढ प़ुलिस द्वारा आरोपियो को गिरफतार नहीं किया गया है। वही पुलिस की उदासिनता व लापरवाही के कारण मुुलजीमान को भाग जाने का मौका मिला दिया गया है जिसके कारण सम्पूर्ण राजपूत समाज मे आक्रोस का माहोल बना हुआ है। वही राजपूत समाज के लोगो ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्य गेट पर ही बुलाकर ज्ञापन देकर चेतावनी दी कि यदी मानसिह राजपूत के हत्या व हत्या के षड़यकारियो को सात दिन में पुलिस द्वारा गिरफतार नहीं किया गया तो मानसिंह हत्या प्रकरण की आग समुचे राजस्थान में फैल जायेगी तथा राजपूत महासभा व करणी सेना द्वारा सम्पूर्ण राजस्थान को बन्द करवाने व उग्र प्र्रदर्शन करने का मजबूर होना पड़ेगा। वही राजपूत समाज के लोगो ने उपखण्ड अधिकारी सुभाष कुमार भड़िया को ज्ञापन देकर उक्त मामले के आरोपियो की शिघ्र गिरफतारी करवाने कर दोषियो को कड़ी से कड़ी से कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा गया। वही मामले मे कार्यवाही नही होने पर राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयो पर बडे स्तर पर धरना व प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विरेन्द्रसिह, किशनसिंह, सुरेन्द्रसिंह मिठड़ी, महन्त सुरेन्द्रसिंह, मानसिह राठोड़, सन्दीपसिह चैनपुरा बड़ा, धर्मपालसिह, भवानीसिह, गजेसिह रामपुरा, विक्रम सिंह राठोड़, अशोकसिंह राठोड़, सोनू राठोड़ घणाउ, नरपतसिंह, नरसिंह, श्येालाल सिह, सवाईसिंह महावीरसिह बीका, मोहनसिह, जितेन्द्रसिह, महावीरसिंह ख्याली, बजरंगसिंह थिरपाली, दिलीपसिंह सहित सैकड़ो लोगो ने जुलूश मे भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे