जगत जोशी
रावतसर । कस्बे के वार्ड 2 निवासीयो ने गुरूवार को स्थानीय उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर वार्ड मे नाली व संड़क निर्माण करवाने की मांग की है।ज्ञापन मे वार्डवासीयो ने बताया कि वार्ड के शिव मन्दिर से श्यामलाल सोनी के आवास तक नाली व सड़क नही होने के कारण घरो का गन्दा पानी गंली मे ही इक्कठा हो जाता है वही दूसरी और उक्त वार्ड सेम प्रभावित होने के कारण व गली मे रूके हुए गन्दे पानी के कारण अनेको मकानो मे सिलन आ चुकी है व मकान गिरने के कगार पर है। वही गली मे सड़क निर्माण नही होने के कारण गन्दे पानी के तलाब बने रहते है। जिस कारण आम नागरिक के साथ साथ आवागमन मे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बार अनेको बार पालिका प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है लेकिन पालिका प्रशासन इस और ध्यान नही दे रहा है। ज्ञापन मे मागं की गयी है कि उक्त वार्ड मे शिव मंिदंर से श्यामलाल सोनी के आवास तक नाली व संड़क निर्माण अतिशिघ्र करवाया जाये। इस मौके पर साहबराम, शकिला बानो, लक्ष्मी शर्मा, कमला, गुगनराम, रामेश्वर सहित वार्ड के अनेको महिला पुरूष मौजूद थें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे