Advertisement

Advertisement

एमपीएस कम्प्युटर ने किया कौशल मैले का आयोजन


रायसिंहनगर ।(संजय बिश्नोई) एमपीएस कम्प्युटर ने  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बैरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी देने के लिए कौशल मैले का आयोजन किया । जिसका उद्घाटन सांसद निहाल चन्द मैघवाल ने किया कार्यक्रम के दौरान सांसद निहाल चन्द मेघवाल ने बेरोजगार युवाओं को राज्य व कैन्द्र द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुवे बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 2020 तक 1 करोड़ युवाओ को रोजगार उपल्ब्ध कराने का लक्ष्य है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओ को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बहुत सी योजनीए चला रखी है जिसमें मुद्रा लोन पीएमकेवीवाई योजना इत्यादी योजनाए युवाओ को रोजगार प्रदान करने किए चल रही है
जिसमें बरोजगार युवा लाभ उठा सकते है ।वही एमपीएस कम्प्युटर के संचालक मनोज अरोड़ा ने आए हुवे अतिथियो को माल्यार्पण कर स्वागत किया व सम्मान प्रतीक भेंट किये ।तथा सम्बोधन में कहा स्किल इंडिया व पीएमकेवीवाई योजना को शुरूआत करने का तहसील में पहला अवसर प्राप्त हुआ है यहाँ ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवा कर तीन माह का निःशुल्क कम्पुटर कोर्स छात्र कर सकेंगे। मौके पर पहुचे पूर्व विधायक लालचन्द मेघवाल ने कहा केवल स्नातक या स्नातकोत्तर करने मात्र से रोजगार सम्भव नही है आज के समय तकनिकी ज्ञान होना आवश्यक है।कार्यक्रम में पंचायत समिती प्रधान इन्दु सारस्वत नगरपालिकाध्यक्ष पति कैलाश मेघवाल, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष अशोक गोयल, पंचायत समिती डायरक्टर विनोद बिशनोई,महामंत्री वेद प्रकाश ठण्डी, लक्ष्मीनारायण ओझा, पूर्व पार्षद विजय सारस्वत, फतेह चन्द अग्रवाल , विष्णु लोहमरोड़ सहित कई गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement