Advertisement

Advertisement

बेखौफ दौड़ रहे हैं सड़कों पर ओवरलोड वाहन,प्रशासन बना अनजान

ओवरलोड वाहन दे रहे हादसों को सबक
दिलीप सेन की रिपोट
प्रतापगढ़।  जिले के कहीं जगह ओवरलोड  वाहन बेख़ौफ़ गुजर रहे हैं । इन पर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जिले की चारों तरफ सड़कों पर सुबह शाम ओवरलोड वाहन बैंख़ौफ़ जरूरत से ज्यादा सवारी बिठाकर सड़कों पर सरपट दौड़ते हुए नजर आते हैं जिले में परिवहन अधिकारी व यातायात पुलिस के उदासीनता के चलते हुए इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है शहर के सड़कों पर प्रशासन को शायद कोई बड़े हादसा होने का इंतजार कर रहा है हर समय प्रशासन को ओवर लोड वाहनों के बारे में अवगत कराया जाता है लेकिन उसे प्रशासन की ओर से नजरअंदाज कर दिया जाता है वही कुछ खानापूर्ति कर इति श्री कर ली जाती है बात करें बस और टेंपू की तो इनका अगर फिटनेस भी देखा जाए तो काफी दैनिक स्थिति में मिलेगा वहीं खटारा वाहन होते हुए भी ओवरलोड वाहन ऊपर नीचे भरे होने के कारण आए दिन रास्ते में खराब होते हुए भी नजर आते हैं वहीं कई बार हादसों के सबब  भी बन चुके हैं उसके बाद भी प्रशासन लगता है कि कुंभकरण की नींद सोया हुआ है जिले के हर मार्ग से सीधा सवाल की ओर से ली गई कुछ तस्वीरें जो कि हर रोड पर इस तरह से वाहन गुजरते हैं जिस पर प्रशासन की उदासीनता के चलते कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जो आने वाले समय में बहुत बड़े हादसे होने को दर्शाते हुए नजर आते हैं वही परिवहन विभाग द्वारा चलाई जा रही है खटारा बसो में भी मिलीभगत होने  नजर आता है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement