चारणवासी। गांव के वार्ड न.10 के अंतिम में पूर्व सरपंच द्वारा लाखों रूपये खर्च बनाई गई खड़वंजा सडक़ तीन साल से टूटी हुई होने के कारण गली से आवगमन भी बंद हो चुका है। वार्डवासियों ने बताया खड़वजा सडक़ पूर्ण रूप से उखड़ चुकी हैं। गांव के बरसाती व गंदे निकासी के पानी को जोहड़ तक पहुंचाने की मुख्य गली है। खडवंजा सडक़ टूटी हुई होने के कारण अब गांव की निकासी का पानी जोहड़ मे जाने की बजाय वार्ड 10 की अंतिम गली में ही इक्कठा हो रहा है। पूरी गली किचड़ से लबालब होने के कारण गली से तीन से आवगमन बंद हो चुका है। खडवंजा सडक़ की जगह घास-फूस उग आया हैं। वहीं वार्डवासियों का कहना है कि यहां हमेशा पानी रहने के कारण आस-पास बने मकान सिलाव के कारण क्षतिग्रसत हो रहे है। अगर मूसलाधार बरसात हुई तो वार्ड 10 के अंतिम में बने घर पानी से भर जाऐगें। ओर पानी निकासी को लेकर वार्डवासियों में गहरा विवाद भी होने की आंशका बनी हुई है। वार्डवासियों ने ग्राम पंचायत पर चारणवासी गांव में विकास कार्य न करवाने का आरोप लगाया है। वार्डवासियों ने ग्राम पंचायत से शीघ्र ही खडवंजा सडक़ निर्माण करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे