Advertisement

Advertisement

नाबालिक दलित से परिक्षा देकर लौटते वक्त दुराचार



सादुलपुर (ओमप्रकाश)। तहसील के गाँव नीमा में एक नाबालिक युवती के परिक्षा देकर घर लौटते समय पास के खेत मे ले जाकर दुराचार करने का मामला प्रकाश में आया है।
  प्राप्त जानकारी अनुसार गांव नीमा निवासी एक नाबालिक बालिका कक्षा 10 की परिक्षा देकर घर लोेट रही थी उसी दोरान जैसे ही बालिका नीमा से निकल कर अपने घर की ओर जाने लगी तभी गांव का ही राजेन्द्र पुत्र गुगनराम ने बालिका को पिछे से पकड़कर पास के खेत मे खड़ी सरसो की फैसल में जबरदस्ती ले गया तथा वहां लेकर जाकर बालिका के हाथ पर पैर बांधकर कपड़े उतवारकर बालिका से बलात्कार किया गया। वही बालिका द्वारा घटना की रिपोर्ट देकर हमीरवास थाने में मामला दर्ज करवाया है।

इनका कहना है-
 घटना में एक नीमा निवासी युवती ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ परिक्षा देकर घर लोटते वक्त दुराचार करने का मामला दर्ज करवाया है तथा पुलिस मामले को गभिरता से लेकर जांच में जुटी हुई है-पुष्पेन्द्रसिंह झाझडिया थानाधिकारी पुलिस थाना हमीरवास

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement